Sunday, August 31, 2025
HomeSolan/Sirmaur/Shimlaआंज-भोज के अविनाश चौहान बने सेना में लेफ्टिनेंट

आंज-भोज के अविनाश चौहान बने सेना में लेफ्टिनेंट

आकाशगंगा टाईम्स/सिरमौर
जिला सिरमौर के गिरिपार के आंज भोज के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। सुनाेग गांव के अविनाश चौहान सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है। वह केहर सिंह चौहान के पुत्र है। 24 जनवरी 2024 को मैरिट लिस्ट में उनका नाम घोषित हुआ। उन्हें 2024 अप्रैल से 49 हफ्तों के प्रशिक्षण के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई भेजा गया था। अविनाश ने अपने कठिन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक हासिल की।

अविनाश चौहान ने वर्ष 2023 में यूपीएससी सीडीएस 1 ओटीए के परीक्षण में सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2023 में हुआ था। उनकी मेरिट सूची में नाम था।

अविनाश ने गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वर्ष 2020 में डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ से बी.एस.सी(नॉन मेडिकल) की पढ़ाई की।

इसके बाद 2023 में हिमाचल प्रदेश शिमला से पर्यावरण विज्ञान में एम.एस.सी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 5 दिवसीय एसएसबी इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास करने के बाद उनका चयन हुआ है। अब आंज भोज क्षेत्र के सभी लोग उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे है।

अविनाश के पिता केहर सिंह चौहान ने बताया कि बेटे की इस उपलब्धि के लिए पहले कुल देवता को नमन करते है। फिर बेटे की मेहनत और माता पिता का आशीर्वाद, सहयोग और साथ ही परिवार, दोस्त, रिश्तेदारों, ग्रामीणों, शिक्षकों और सभी क्षेत्रों वासियों का धन्यवाद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments